
सार…….
⭕ एडीएम एफआर पूजा मिश्रा की अध्यक्षता में संपन्न हुआ महराजगंज तहसील का संपूर्ण समाधान दिवस।
रजनीकांत अवस्थी
महराजगंज/रायबरेली: तहसील सभागार में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस एडीएम एफआर पूजा मिश्रा व एडिशनल एसपी नवीन कुमार सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। समाधान दिवस में कुल 39 प्रार्थना पत्र आए, जिसमें सिर्फ एक शिकायत का ही मौके पर निस्तारण हो पाया। अन्य सभी मामलों के लिए राजस्व और पुलिस की संयुक्त टीमें गठित समय सीमा के अंदर शिकायत करता की मौजूदगी में निस्तारण की बात कही गई है।
आपको बता दें कि, आज आयोजित महराजगंज तहसील के संपूर्ण समाधान दिवस में राजस्व विभाग से संबंधित 13, पुलिस से संबंधित 14, विकास से संबंधित 8 तथा अन्य विभागों से संबंधित 4 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए।
समाधान दिवस की अध्यक्षता कर रही एडीएम एफआर पूजा मिश्रा ने अधिकारियों व कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि, फरियादियों की समस्याओं का निराकरण हमारी पहली प्राथमिकता होनी चाहिए। उन्होंने अधीनस्थों को गुणवत्ता पूर्वक समय अवधि के अंदर शिकायतों का निपटारा करने की बात कही।
इस मौके पर एसडीएम महराजगंज राजित राम गुप्ता, तहसीलदार ज्ञान प्रताप सिंह, बीडीओ महराजगंज वर्षा सिंह, बीडीओ बछरावां एसबी सिंह सहित अन्य विभागों से भी अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे।