
रजनीकांत अवस्थी
महराजगंज/रायबरेली: पुलिस ने बीती देर रात कुसुढ़ी सागरपुर चौराहे से चोरी गई अधिवक्ता की बाइक को ढूंढ निकालने में सफलता दर्ज की है। चोरी होने के मात्र 1 घंटे के भीतर यह बाइक पुरासी थाना शिवगढ़ से बरामद हुई है।
आपको बता दें कि, गांव बसकटा मजरे जमुरवा के रहने वाले अधिवक्ता सत्य प्रकाश मिश्रा जो तहसील महराजगंज में वकालत करते हैं। वह अपने घर से कल रात लगभग 8:00 बजे कुसुढ़ी सागरपुर चौराहे पर डेयरी से दूध लेने आए थे। बाइक होंडा शाइन में चाबी लगी खड़ी करके डेयरी के अंदर दूध लेने चले गए थे।
पुलिस का कहना है कि, इसी दौरान पुरासी गांव का रहने वाला अशोक कुमार का पुत्र उमाशंकर चाबी लगी गाड़ी देखकर स्टार्ट करके चलता बना और गाड़ी उसने पुरासी गांव स्थित अपने घर पर खड़ी कर दी तथा कहने लगा कि, वह गाड़ी खरीद कर लाया हैं।
लेकिन मानसिक रूप से विक्षिप्त उमाशंकर की हरकतों को घर वाले तथा पास पड़ोस के लोग जानते हैं कि, यह किसी की बाइक उठा लाया है। इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि, पुरासी गांव के रहने वाले उमाशंकर को गाड़ी ले जाते हुए देखा गया है। जिस पर पुलिस ने गांव में छापा मारा तो बाइक घर के सामने खड़ी मिली।
इस पर पुलिस ने गाड़ी अपने कब्जे में लेकर अधिवक्ता को फोन करके उनके सुपुर्द कर दिया और मामले में अधिवक्ता द्वारा आरोपी के खिलाफ कोई कार्यवाही न करने की बाद पुलिस से कही गई। इसलिए कोई कानूनी कार्यवाही नहीं की गई।
कोतवाल बालेंद्र गौतम का कहना है कि, मानसिक विक्षिप्त द्वारा उठाई गई मोटरसाइकिल को बरामद करके इसके स्वामी अधिवक्ता सत्य प्रकाश मिश्रा को सौंप दी गई है। अधिवक्ता कोई कानूनी कार्यवाही नहीं चाहता है।