
रजनीकांत अवस्थी
महराजगंज/रायबरेली: कोतवाली क्षेत्र के गांव पूरे अहलादी मजरे मऊ में आज शुक्रवार को अपराहन पति-पत्नी में विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा की क्षुब्ध होकर पत्नी ने घर में रखे चूहा मारने वाली दवा का सेवन कर लिया। जब उसकी हालत बिगड़ने लगी तो मारपीट कर रहा पति समेत परिजनों ने उसको इलाज के लिए महराजगंज ले गए हैं।
आपको बता दें कि, गांव के रहने वाले रामसनेही को दारु पीने की लत है। दारु पीने को लेकर पत्नी फूलमती (40) अक्सर उसे मना करती थी। इससे दोनों के बीच अनबन बनी रहती थी।
शुक्रवार को दोपहर रामसनेही और उसकी पत्नी के बीच शराब पीने की लत के मामले को लेकर खूब कहा सुनी हुई। आवेश में आकर पत्नी ने जहर खा लिया। जब उसकी हालत बिगड़ने लगी तो पति समेत परिवार के अन्य लोग उसे गाड़ी पर बैठकर महराजगंज की ओर ले गए हैं।
कोतवाल बालेंद्र गौतम का कहना है कि, कोई तहरीर नहीं मिली है, तहरीर मिलते ही आवश्यक कानूनी कार्यवाही की जाएगी।