
रजनीकांत अवस्थी
महराजगंज/रायबरेली: रक्षाबंधन पर अपने मायके गई एक 19 वर्षीया विवाहिता ने उस समय नैय्या नाला के पुल से पानी में चलांग लगा दी, जबकि उसका पति उसे मायके से विदा करा कर ससुराल लाने के लिए गया था। यह देख आसपास मौजूद लोग हतप्रभ रह गए। लेकिन जैसे ही वह पानी में डूब पाती जानवर चरा रहे लोगों ने पानी में कूद कर उसको डूबने से बचा लिया, और परिजनों को सूचना दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे परिजन युवती को लेकर सीएचसी महराजगंज पहुंचें, जहां उसका इलाज किया गया।
आपको बता दें कि, घटना शुक्रवार दोपहर की है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक मऊ गांव निवासी सुशील कुमार की पत्नी आंचल (19) रक्षाबंधन पर अपने मायके पहरावां गांव आई हुई थी, उसका पति उसे छोड़कर अपने घर मऊ वापस चला गया था। आज रक्षाबंधन के बाद जब आंचल का पति उसे विदा कराने अपनी ससुराल पहरावा पहुंचा तो पति-पत्नी के बीच में ससुराल आने को लेकर कहा सुनी हो गई, आंचल का कहना था कि, वह अभी ससुराल नहीं जाएगी, इसी बात को लेकर पति-पत्नी में विवाद हो गया। हालांकि आंचल के माता-पिता ने आंचल को समझने का प्रयास किया, किंतु वह नहीं मानी और घर से निकलकर कुछ ही दूर पर महराजगंज चंद्रापुर रोड पर स्थित नैना नाल के पुल से पानी में चलांग लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया।
किंतु युवती को डूबता देख जानवर चरा रहे लोग उसे बचाने पानी में कूद पड़े और उसे लेकर बाहर आए तथा परिजनों को सूचना दी।
बताते हैं कि, आंचल बेहोश हो गई थी, लेकिन परिजन जब उसे लेकर सीएचसी महराजगंज पहुंचें तो डॉक्टरों ने इलाज करके उसे वापस होश में लाए। युवती का इलाज अभी भी चल रहा है, लेकिन डॉक्टरों ने उसे खतरे से बाहर बताया है।