
रजनीकांत अवस्थी
महराजगंज/रायबरेली: विगत कई वर्षों से निरंतर अशर्फाबाद के प्राचीन शिव मंदिर पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ऋषि सिंह द्वारा शरदीय नवरात्र में मां की पूजा अर्चना की जाती रही है, इसी क्रम में इस वर्ष भी शारदीय नवरात्रि ऋषि सिंह द्वारा मां की प्रतिमा स्थापित कर पूरे विधि विधान से पूजा अर्चना एवं आरती का कार्यक्रम किया गया इस दौरान प्रतिदिन सैकड़ों की तादात में भक्तों श्रद्धालुओं का ताता लगा रहा।
आपको बता दें कि, हवन पूजन के क्रम में नवरात्रि के सभी दिनों में मंदिर प्रांगण में सुबह और शाम भक्तों श्रद्धालुओं की अच्छी खासी भीड़ मंदिर परिसर में उमड़ी। आयोजकों द्वारा कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए सुचारू रूप से पूजन के कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं।
प्रधान प्रतिनिधि ऋषि सिंह ने बताया कि, मां की आराधना करने से ही जीवन के सारे कष्ट दूर हो जाते हैं और जीवन में सुख समृद्धि और शांति का आगमन होता है।
इस मौके पर शिव प्रसाद सिंह, विजय पाल सिंह, अवध नरेश सिंह, राजेश सिंह, निर्मल सिंह, अजीत सिंह, अंकेश सिंह, योगेंद्र सिंह, विनय सिंह, रत्नेश सिंह, अमित सिंह, गोपाल सिंह, डिंपल सिंह समेत बड़ी तादात में लोग उपस्थित रहे।