
रजनीकांत अवस्थी
महराजगंज/रायबरेली: जिले भर में रक्षा बंधन का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस मौके पर आदर्श नगर पंचायत महराजगंज अध्यक्षा सरला साहू और उनके पति भाजपा नेता व पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रभात साहू ने नगर समेत क्षेत्र एवं जनपद वासियों को इस पवित्र त्योहार की बधाई दी। सरला साहू (अध्यक्ष) ने कहा कि, ‘यह त्योहार भाई-बहन के अटूट प्रेम का प्रतीक है और कस्बा समेत जनपद में काफी उत्साह के साथ यह त्योहार मनाया जाता है।
आपको बता दें कि, भाजपा नेता व पूर्व जिला पंचायत सदस्य एवं नगर अध्यक्षा सरला साहू के पति प्रभात साहू ने भी इस त्योहार पर रंधावा रोड स्थित अपने आवास पर बहनों से कलाई पर राखी बंधवाई और उन्हें रक्षा का वचन दिया। प्रभात साहू ने कस्बा समेत क्षेत्र एवं जनपद वासियों को भाई बहन के पवित्र प्रेम का प्रतीक रक्षाबंधन की बधाई दी।
उन्होंने कहा कि, मेरे सभी नगर एवं जनपद वासियों को रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं। बहन और भाई के बीच अटूट विश्वास और अगाध प्रेम को समर्पित रक्षाबंधन का ये पावन पर्व, हमारी संस्कृति का पवित्र प्रतिबिंब है। मेरी कामना है कि, यह पर्व हर किसी के जीवन में स्नेह, सद्भाव और सौहार्द की भावना को और प्रगाढ़ करे।