
सार……..
⭕ हापुड़ पुलिस के खिलाफ अधिवक्ताओं का प्रदर्शन: तहसील में काम काज ठप, सामान्य तिथियां लेकर लौटे वादकारी
विस्तार……….
रजनीकांत अवस्थी
महराजगंज/रायबरेली: हापुड़ में पुलिस कार्रवाई के विरोध में महराजगंज बार एसोसिएशन महराजगंज के अधिवक्ताओं ने तहसील महराजगंज में प्रदर्शन किया। अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष विद्यासागर अवस्थी ने दो टूक कहा कि, पुलिस की बर्बरता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग करते हुए सैकड़ों अधिवक्ताओं के साथ तहसील परिसर में घूम-घूम कर हापुड़ पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन किया।
आपको बता दें कि, हापुड़ में अधिवक्ताओं पर पुलिस द्वारा किए गए लाठी चार्ज के विरोध में यहां महराजगंज तहसील में बुधवार को अधिवक्ताओं ने तहसील परिसर में घूम-घूम कर पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। महराजगंज बार एसोसिएशन महराजगंज के अध्यक्ष विद्यासागर अवस्थी की अध्यक्षता में पहले एक आपातकालीन बैठक की गई, जिसमें हापुड़ न्यायालय परिसर में अधिवक्ताओं पर बर्बरता पूर्वक लाठी चार्ज किए जाने के मामले में विरोध प्रकट किया गया, और हापुड़ जिले की पुलिस के कार्य व्यवहार की निंदा की गई।
महराजगंज बार एसोसिएशन महराजगंज के अधिवक्ताओं द्वारा उत्तर प्रदेश सरकार से मांग की गई कि, तत्काल दोषी पुलिस कर्मियों पर रिपोर्ट दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया जाए, और घायल अधिवक्ताओं को मुआवजा दिया जाए। युवा अधिवक्ता सर्वेश कुमार अवस्थी ने कहा कि, पुलिस द्वारा जिस तरह से निहत्थे अधिवक्ता साथियों पर लाठी चार्ज किया गया है। उसकी जितनी भी निंदा की जाए वह कम है। शासन प्रशासन को तत्काल दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्यवाही करना चाहिए।
अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष विद्यासागर अवस्थी नें कहा कि, अधिवक्ताओं के साथ जो बर्बरता पूर्ण लाठी चार्ज किया गया है, उसको लेकर पूरे प्रदेश में अधिवक्ताओं में आक्रोश व्याप्त है। महराजगंज बार एसोसिएशन महराजगंज इस घटना की घोर निंदा करता है, तथा जो भी निर्णय बार काउंसिल आफ उत्तर प्रदेश द्वारा लिया जाता है, उसमें महराजगंज बार एसोसिएशन हर तरह से कंधा से कंधा मिलाकर निर्णय का स्वागत करते हुए आर पार की लड़ाई लड़ेगा।
इस मौके पर पूर्व अध्यक्ष सुरेंद्र श्रीवास्तव, पूर्व अध्यक्ष शिवसागर अवस्थी, पूर्व महामंत्री ज्योति प्रकाश अवस्थी, मनीष तिवारी, अमित शुक्ला, सरोज गौतम, अमित श्रीवास्तव, राधे श्याम, यजुवेंद्र सत्यप्रकाश मिश्रा, सुनील दिबेदी, इम्तियाज अली समेत सभी अधिवक्ताओं ने हापुड़ पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।