
सार……..
⭕ व्यापारियों ने नगर पंचायत अध्यक्ष सुमन गौतम व पूर्व एमएलसी राजा राकेश प्रताप सिंह तथा पुत्रबधू श्रद्धा सिंह, ब्लॉक प्रमुख हनुमंत प्रताप सिंह को धन्यवाद दिया।
विस्तार…….
रायबरेली: सोमवार को जिले की नवसृजीत नगर पंचायत शिवगढ़ द्वारा रक्षाबंधन पर्व पर परव्यापारियों को उचित प्रकाश की सौगात मिली है। चौराहे की शोभा बढ़ाने के लिए भवानीगढ़ चौराहे पर 50 फीट ऊंची स्ट्रीट लाइट स्थापित की गई।
आपको बता दें कि, नगरपंचायत अध्यक्ष सुमन गौतम व पूर्व एमएलसी राजा राकेश प्रताप सिंह की बहू श्रद्धा सिंह को नगरवासियों ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
भवानीगढ़ चौराहे के व्यापारी आशीष शुक्ला, विजय सिंह, विपिन सिंह, अनुज साहू, दीपचंद्र साहू, अयोध्या गुप्ता, दिनेश गुप्ता, संजय गुप्ता, विजय गुप्ता, सुनील गुप्ता, कन्हैया गुप्ता आदि ने बताया कि, दो दशक पहले तत्कालीन एमएलसी राजा राकेश प्रताप सिंह के द्वारा भवानीगढ़ चौराहे पर स्ट्रीट लाइट की स्थापना करवाई गई थी।वर्तमान में पूर्व एमएलसी राजा राकेश प्रताप सिंह की बहू श्रद्धा सिंह के अथक प्रयासों से रक्षाबंधन त्यौहार के पूर्व व्यापारियों को जगमगाहट के साथ व्यापार करने के लिए सौगात दी है। जिससे भवानीगढ़ चौराहे पर प्रकाश की जगमगाहट रहेगी और व्यापार में भी रौनक आएगी, जो विगत कई वर्षों से खराब चल रही थी।
इस बार उससे बड़ी ऊंचाई की स्ट्रीट लाइट की सौगात नगर पंचायत द्वारा दी गई है। सभी व्यापारियों ने नगर पंचायत अध्यक्ष सुमन गौतम व पूर्व एमएलसी राजा राकेश प्रताप सिंह तथा पुत्रबधू श्रद्धा सिंह, ब्लॉक प्रमुख हनुमंत प्रताप सिंह को धन्यवाद दिया।