
सार…….
⭕ प्राथमिक विद्यालय हरदासपुर में इंटर तक हो पढ़ाई-अभिभावक।
⭕ शिक्षा चौपाल में अभिभावकों ने प्राथमिक विद्यालय हरदासपुर को इंटर कॉलेज करने की मांग
⭕ अमावां विकासखण्ड के जेतुवा टप्पे विझवन और हरदासपुर ग्राम पंचायत में शिक्षा चौपाल का हुआ आयोजन।
विस्तार……..
रायबरेली: गांव-गांव शिक्षा की अलख और लोगों को जागरूक करने के लिए सरकार की तरफ से ग्रामीण चौपालों का आयोजन किया जा रहा है। शासन के निर्देश पर अमावां विकासखंड की दो ग्राम पंचायतों हरदासपुर और जेतुवा टप्पे विझवन ग्राम पंचायत में मंगलवार को शिक्षा चौपाल का आयोजन किया गया। शिक्षा चौपाल के दौरान नोडल अधिकारियों और मुख्य अतिथि ने अभिभावकों से बच्चों को नियमित विद्यालय भेजने की बात कही।
आपको बता दें कि, ग्राम पंचायत हरदासपुर के प्राथमिक विद्यालय में ग्राम चौपाल का आयोजन किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आरएसएम अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह, एआरपी जेपी रावत, रितेश कुमार और अब्दुल मन्ना रहे। कार्यक्रम में सभी अतिथियों ने अभिभावकों से अधिक से अधिक संख्या में बच्चों को भेजने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि, हरदासपुर विद्यालय का नाम वैसे भी पूरे क्षेत्र में शिक्षा गुणवत्ता को लेकर हैं। उन्होंने अभिभावकों से प्रधानाध्यापक मीना तिवारी के कार्यों की तारीफ करते हुए कहा कि, आप लोग बेहतर से बेहतर काम कर रहे हैं। वहीं, अभिभावकों ने अतिथियों से प्राथमिक विद्यालय की शिक्षा गुणवत्ता को देखते हुए इसे इंटर कॉलेज तक करने की मांग की। कार्यक्रम का संचालन प्रधानाध्यापक मीना तिवारी ने किया। इस मौके पर शिक्षक प्रीति बाजपेई, अमित मिश्रा, कल्पना, पायल, श्वेता आदि लोग मौजूद रहे।
उधर ग्राम पंचायत जेतुवा टप्पे विझवन के कम्पोजिट विद्यालय में आयोजित शिक्षा चौपाल के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिलाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह रहे। चौपाल की अध्यक्षता ग्राम प्रधान तेज बहाुदर ने की। कार्यक्रम के नोडल अधिकारी सलाऊद्दीन अंसारी ने कहा कि, परिषदीय विद्यालयों में बेहतर पढ़ाई हो रही है। जिलाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह ने कहा कि, शिक्षक इस समय बच्चों की नींव को मजबूत करने का काम कर रहा है। अभिभावकों को बस अब ध्यान देने की जरूरत है। जिस तरह से प्राइवेट विद्यालयों में भेजने के बाद अभिभावक ध्यान रखते हैं, उसी तरह से आपको अपने बच्चे को ध्यान देने की जरूरत है। आप अपने बच्चे के पीछे कम से कम दो से तीन घंटे शाम को दें। अगर आप इतना कर लेते हैं तो आपका बच्चा प्राइवेट विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चे से कहीं ज्यादा बेहतर होगा।
इस मौके पर विद्यालय के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन नोडल संकुल शिक्षक बृजेंद्र कुमार ने किया। इस मौके पर एसएमसी अध्यक्ष बदरूज जमा खान, प्रधानाध्यापक इकबाल अहमद, कुमकुम, जय सिंह, अशोक यादव, ज्ञानेश, प्रिति, सरफराज, खालीद आदि लोग मौजूद रहे।