
रजनीकांत अवस्थी
महराजगंज/रायबरेली: रक्षाबंधन के त्यौहार पर महराजगंज कस्बे में रौनक लौट आई है। बाजार में सैकड़ो दुकाने मुख्य मार्गो की दोनों पटरियों पर सज गई हैं। तरह-तरह के राखियां देखी जा रही हैं। लेकिन इस बात को लेकर आम जनमानस में उहापोह की स्थिति बनी हुई है कि, रक्षाबंधन बुधवार को होगा या फिर बृहस्पतिवार को।
आपको बता दें कि, मंगलवार को हुई बरसात होने के बावजूद व्यापारियों ने पानी गिरना बंद होते ही पुनः दुकाने सजा ली, इन दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ उमड़ी है। बहन-बेटियां तरह तरह की राखियां खरीदने में जुटी हुई हैं। जिससे बाजार में रौनक दिखाई दे रही है।
उधर सोमवार को खाद्य विभाग की टीम द्वारा छापेमारी करने के बाद मिष्ठान विक्रेताओं की दुकान आज मंगलवार को उस समय एकाएक बंद हो गई, जबकि यह सुनने को मिला कि, खाद्य विभाग की टीम छापेमारी करने आ रही है। व्यापारियों ने यह भनक लगते ही अपने शटर धड़ाधड़ गिरा कर भूमिगत हो गए। लेकिन जब दोपहर 2:00 बजे तक कोई खाद्य टीम नहीं आई तो व्यापारियों ने पुनः शटर उठाकर मिष्ठान की बिक्री शुरू कर दी। लोगों दुकानों पर जमकर खरीदारी शुरू कर दी है।