
रजनीकांत अवस्थी
महराजगंज/रायबरेली: तहसीलदार डलमऊ के विरुद्ध वहां के अधिवक्ताओं द्वारा चलाए जा रहे आंदोलन के समर्थन में महराजगंज बार एसोसिएशन महराजगंज के अधिवक्ताओं ने आज मंगलवार को दूसरे दिन भी हड़ताल जारी रखा। अधिवक्ताओं ने डलमऊ तहसीलदार के खिलाफ नारेबाजी भी की। संगठन के अध्यक्ष विद्यासागर अवस्थी एडवोकेट ने बताया कि, हड़ताल आगे भी जारी रहे इस मुद्दे को लेकर बुधवार को बैठक बुलाई गई है, जिसमें निर्णय लिया जाएगा।
आपको बता दें कि, डलमऊ तहसीलदार के विरुद्ध वहां के अधिवक्ताओं द्वारा चलाए जा रहे आंदोलन के समर्थन में महराजगंज बार एसोसिएशन महराजगंज द्वारा सोमवार को सांकेतिक हड़ताल करने का निर्णय लिया गया था। जिसके तहत सोमवार को वकीलों ने कामकाज नहीं किया था। आज दूसरे दिन भी अधिवक्ताओं की हड़ताल जारी रही। तहसील की सभी अदालतों में सन्नाटा पसरा रहा। वादकारी सामान्य तिथि लेकर वापस लौटे। अधिवक्ताओं ने नारेबाजी भी की।
इस मौके पर पूर्व अध्यक्ष शिवसागर अवस्थी, पूर्व अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार श्रीवास्तव, पंकज श्रीवास्तव महामंत्री, प्रदीप श्रीवास्तव, ज्योत प्रकाश अवस्थी पूर्व महामंत्री, अतुल पांडेय, शैलेंद्र सिंह, विजय सिंह, रणविजय सिंह, संजय सिंह, अमित सिंह, प्रेम सिंह, भूपेश मिश्रा, मनीष तिवारी, राधे श्याम, सर्वेश अवस्थी, सरोज गौतम, इम्तियाज अली, राजेश यादव, सत्य प्रकाश मिश्रा, ज्ञानेंद्र अवस्थी उर्फ मोनू, आदि मौजूद रहे।