
मुकेश श्रीवास्तव
महराजगंज/रायबरेली: क्षेत्र के जाने-माने डिजिटल मीडिया से जुड़े एवं राष्ट्रीय हिंदी दैनिक समाचार पत्र “प्रज्ञांश” के सह संपादक जो प्रेस क्लब महराजगंज के महामंत्री भी हैं, ऐसे पत्रकार शिवाकांत अवस्थी की बड़ी पुत्री प्रिया तिवारी ने अपना 24वां जन्म दिवस श्री अवस्थी के पैतृक आवास पर मनाया। इस दौरान जहां केक काटा गया, वहीं पूरे घर को रोशनी से सजाया गया। केक काटने के दौरान लोगों ने बिटिया को सतायु होने का आशीर्वाद दिया।
आपको बता दें कि, श्री अवस्थी की पुत्री प्रिया तिवारी जिसका इसी वर्ष 11 मार्च को शुभ विवाह भी हुआ था। जन्मदिन मनाने के लिए वह ससुराल से अपने पति अंकित तिवारी के साथ मायके आई हुई थी।
यहां पूरे अहलादी मजरे मऊ में परिजनों ने हर्षोल्लास के साथ उसका जन्मदिन मनाया। लाडली बिटिया ने केक को काटा। तालिया की गड़गड़ाहट के साथ लोगो ने बिटिया को सतायु होने का आशीर्वाद भी दिया।
इस मौके पर शिवाकांत अवस्थी और उनकी पत्नी कांती अवस्थी तथा आजी रमकुमारी देवी तथा बाबा रमाकांत अवस्थी सहित चाचा चाची एंव घर के सभी सदस्यों ने अपनी ओर से बिटिया को उपहार देकर सतायु होने का आशीर्वाद प्रदान किया।