
रजनीकांत अवस्थी
महराजगंज/रायबरेली: कोतवाली क्षेत्र के मोन गांव में घर से चोरी की घटना को अंजाम देकर बाहर निकलते आरोपी को घर स्वामी ने घर दबोचा, और शोर मचाने पर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे तथा चोर की धुनाई की और पुलिस को बुलाकर आरोपी चोर को पुलिस के हवाले कर दिया।
आपको बता दें कि, मोन पानी टंकी के समीप स्थित परमेश्वर प्रजापति का मकान बना हुआ है। बताते हैं कि, घर में दरवाजा खुला हुआ था, तभी लगभग 4:00 बजे के करीब एक चोर घर में घुस गया और उसने पहले तो दुकान के गल्ले में रखा ₹1000 और बगल में ही एक लकड़ी की अलमारी में रखें दो जोड़ी चांदी के पायल तथा एक जोड़ी (6पीस) चांदी की बिछिया पर हाथ साफ किया, और उसके बाद घर के एक कमरे में बंधी भैंस की पड़िया को खोलकर जैसे ही वह दरवाजे से ले जाने लगा तभी गृह स्वामी की नींद टूट गई और उसने शोर मचाते हुए आरोपी चोर को धर दबोचा।
परमेश्वर प्रजापति की गुहार पर गांव के अन्य लोग भी मौके पर पहुंच गए, तथा आरोपी की पहले पिटाई की, तो आरोपी ने पूछताछ में अपना नाम पड़ोस के ही गांव औशेरी के पूर्व मजरे मोन का रहने वाला पेलई पुत्र राम लखन यादव बताया है। जिस पर ग्रामीणों ने महराजगंज पुलिस को मामले की सूचना दी, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और चोर को विरासत में ले लिया।
कोतवाल बालेंदु गौतम का कहना है कि, मामले में आरोपी को हिरासत में लिया गया है। पूछताछ की जा रही है।