
रजनीकांत अवस्थी
महाराजगंज/रायबरेली: दूसरे की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा किए जाने के मामले को लेकर सहायक चकबंदी अधिकारी हरचंदपुर रायबरेली द्वारा महराजगंज कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुड़ गई है।
आपको बता दें कि, पुलिस को दी गई तहरीर में सहायक चकबंदी अधिकारी सुरेश कुमार शर्मा ने बताया कि, बावन बुजुर्ग बल्ला गांव के रहने वाले भगौती पुत्र मैकू ने थाना समाधान दिवस पर शिकायत की थी कि, उनकी भूमिधरी जमीन पर रौसेरा मजरे बावन बुजुर्ग बल्ला के रहने वाले राजेश उर्फ भोंदू, रिंकू पुत्र सुरेश और सुरेश तथा शंकर ने जबरन कब्जा करके धान की फसल बो ली है। प्रार्थना पत्र मिलने पर सहायक चकबंदी अधिकारी द्वारा मौके की जांच की गई तो आरोप सत्य पाए गए।
उधर सहायक चकबंदी अधिकारी द्वारा आरोपियों को उनका पक्ष जानने के लिए कई बार बुलाया गया। लेकिन वह सहायक चकबंदी अधिकारी के सामने प्रस्तुत नहीं हुए।
कोतवाल बालेंदु गौतम ने बताया कि, सुरेश शर्मा सहायक चकबंदी अधिकारी की तहरीर के आधार पर चारों आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की विवेचना कर मिले तथ्यों के आधार पर सख्त कानूनी कार्यवाही की जाएगी।