
सार…….
⭕ कानपुर के चेयरमैन कैलाशनाथ की देखरेख में आईआईएमएम की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया है।
विस्तार……..
रायबरेली: भारतीय सामग्री प्रबंधन संस्थान (आईआईएमएम) की वार्षिक बैठक शहर के बटोही होटल में सम्पन्न हुई। बैठक में पूरे वर्ष का लेखाजोखा पेश किया गया और साथ ही नई कार्यकारिणी का गठन भी किया गया। बैठक में सर्व सहमति से जिला कार्यकारिणी का नया चेयरमैन निपेन्द्र कुमार और उप चेयरमैन डॉ0 एसयू खान को चुना गया। कानपुर के चेयरमैन कैलाशनाथ की देखरेख में आईआईएमएम की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया है।
आपको बता दें कि, आईआईएमएम की सम्पन्न हुई वार्षिक बैठक में सर्वसम्मती से वर्ष 2023-24 की कार्यकारिणी का गठन किया गया। आईआईएमएम के नए चेयरमैन निपेंद्र कुमार और उप चेयरमैन डॉ0 एसयू खान, नेशनल कान्सीलर सपन कुमार बन्दोपाध्याय व यूसी त्रिपाठी, सचिव अविनाश चन्द्र, कोषाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह, एक्जीक्यूटिव मेम्बर एसके त्रिवेदी और आशीष जायसवाल, को आपट एक्जीक्यूटिव मेम्बर उमाशंकर यादव और रामकुमार शुक्ला को मनोनीत किया गया।
इस मौके पर डॉ0 बीडी सिंह, कंचन चक्रवर्ती, गोपाल प्रधान, बेनू मलिक, बीएन मल्होत्रा, बीके पाण्डेय और दिनेश श्रीवास्तव आदि लोग मौजूद रहे।