
रजनीकांत अवस्थी
महराजगंज/रायबरेली: उत्तर प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप थाना समाधान दिवस कोतवाली प्रांगण में संपन्न हुआ। समाधान दिवस की अध्यक्षता उप जिलाधिकारी महराजगंज रजित राम गुप्ता ने की। इस मौके में उनके साथ इंचार्ज कोतवाली प्रभारी संतोष कुमारी सिंह मौजूद रही।
आपको बता दें कि, एसडीएम की अध्यक्षता में संपन्न हुए महराजगंज के थाना समाधान दिवस में इस मौके पर तहसील समाधान दिवस में कुल 7 सिकायतें प्रस्तुत की गई जिसमें राजस्व विभाग से संबंधित पांच और पुलिस विभाग से संबंधित दो शिकायतें रही। मौके पर किसी भी मामलें का निस्तारण नहीं हो सका।
उप जिलाधिकारी रजित राम गुप्ता के द्वारा समस्त संबंधित कर्मचारियों को स्थलीय निरीक्षण कर शिकायतों के निस्तारण हेतु एक सप्ताह के लिए आदेश दिए गए। दोबारा वही शिकायत आने पर विभाग के कर्मचारी के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही किए जाने की बात कही गई है।
इस मौके पर इंचार्ज थाना अध्यक्ष संतोष कुमारी सिंह, रणवीर सिंह, विवेक प्रताप सिंह, विपिन मौर्य, रणविजय सिंह, आद्या प्रसाद, अमरजीत, बृजेश सिंह सदर तहसील, गौतम सदर तहसील, उमेश दीक्षित सदर तहसील के अलावा पैरा विधिक स्वयंसेवकों पम्मी देवी, दुर्गेश कुमार के साथ साथ पुलिस विभाग से धर्मेंद्र सिंह, सत्येंद्र कुमार, मुन्ना लाल मिश्रा, संजय पांडेय, सर्वेश कुमार, आशीष मलिक, हरिकिशोर दीवान, संदीप कुमार, संजीत कुमार आदि मौजूद रहे।
थाना समाधान दिवस में मौजूद पैराविधिक दुर्गेश कुमार ने बताया कि, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा 9 सितंबर 2023 शनिवार को दीवानी न्यायालय परिसर रायबरेली में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन प्रातः 10:00 बजे से समस्त तहसीलों से लेकर जिला मुख्यालय तक कलेक्ट्रेट एवं सभी विभागों में आयोजित होने वाली लोक अदालत में विभिन्न वादों का निस्तारण कराया जा सकता है।