
रजनीकांत अवस्थी
रायबरेली: मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 वीरेन्द्र सिंह ने बताया है कि, जनपद रायबरेली में 10 अगस्त 2023 से 28 अगस्त 2023 तक फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम संचालित है। जिसके अन्तर्गत सामूहिक दवा सेवन आई0डी0ए0 (ट्रिपल ड्रग थेरेपी) कार्यक्रम चलाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत औषधि उपचारक घर-घर जाकर जनसामान्य को औषधि सेवन करा रही है।
आपको बता दें कि, मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि, जनपद फाइलेरिया रोग से प्रभावित है, विगत वर्ष फाइलेरिया रोग से 12775 रोगी संसूचित हुए थे। फाइलेरिया (Lymphatic Filariasis) एक परजीवी जन्य संक्रामक बीमारी है जो धागे जैसे कृमियों से होती है। फाइलेरिया क्यूलेक्स मच्छर के काटने से फैलता है। संक्रमित मच्छर के काटने के 10-15 वर्षों के पश्चात यह हाथ, पैर, स्तन या अंडकोश के सूजन (हाइड्रोसील), पेशाब में सफेद रंग के द्रव का स्राव (काइल्यूरिया), लम्बे समय से सूखी खांसी आना (ट्रोपिकल स्नोफीलिया) आदि के रूप में दिखाई देता है। फाइलेरिया रोग (हाथी पांव) एक लाइलाज बीमारी है। इस बीमारी से बचाव के लिए फाइलेरिया रोधी औषधि का सेवन ही एकमात्र उपाय है।
मुख्य चिकित्साधिकारी ने जनमानस से अपील की है कि, औषधि उपचारक जब घर आये तो सभी परिवार जन उनसे दवा सेवन कर लें जिससे फाइलेरिया रोग के संचरण को नियंत्रित किये जाने में आपका भी सहयोग प्राप्त हो, तथा जनपद फाइलेरिया रोग से पूर्णतः उन्मूलित हो।