
रजनीकांत अवस्थी
रायबरेली: उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार व तरुण सक्सेना, जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रायबरेली के दिशा-निर्देशन में 09 सितम्बर 2023 को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाना है। राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने हेतु आज समस्त अपर जनपद न्यायाधीश व मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, समस्त सिविल जज(व0 श्रेणी), समस्त अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेटगण, समस्त न्यायिक मजिस्ट्रेटगण, समस्त सिविल जज (क0 श्रेणी) के न्यायालयों में लंबित मामलों के अधिक से अधिक निस्तारण की रूपरेखा तय किये जाने हेतु बैठक जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में आहूत की गयी।
आपको बता दें कि, अपर जनपद न्यायाधीश प्रथम सतीश कुमार त्रिपाठी के द्वारा बैठक में उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये, जिससे अधिक से अधिक मामलों के निस्तारण कर राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाया जा सके। बैठक में पिछले लोक अदालत की सफलता को दोहराने व उसे और सफल बनाने के लिए उठाये जाने वाले कदमों पर विचार-विमर्श किया गया जिसमें सभी ने अपने-अपने सुझाव साझा किये।
बैठक में अपर जिला जज त्रिपुरारी मिश्रा, प्रभात कुमार यादव, आलोक कुमार सिंह, रचना सिंह, नोडल अधिकारी लोक अदालत विद्याभूषण पाण्डेय, अपर जिला जज राकेश कुमार तिवारी, अमित कुमार यादव-प्रथम, अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उमाशंकर कहार, अपर जिला जज विमल त्रिपाठी, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट पवन कुमार सिंह व अन्य न्यायिक मजिस्ट्रेट गण उपस्थित रहे।