
रजनीकांत अवस्थी
महराजगंज/रायबरेली: क्षेत्र के डेपार मऊ बाजार से अपने घर साइकिल से जा रहा एक बुजुर्ग सड़क पर गंभीर रूप से घायल मिला। राहगीर की सूचना पर पहुंचे घर वालों ने आनन-फानन उसे सीएचसी महराजगंज पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसकी स्थिति को गंभीर देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
आपको बता दें कि, पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक घटना सोमवार की है। खेरवा गांव निवासी किसान राम राज सिंह (70) पुत्र स्व0 चंद्रपाल सिंह किसी काम से डेपार मऊ बाजार आए हुए थे, और यहां से रात लगभग 8:00 बजे वह साइकिल से अपने घर खेरवा जा रहे थे। तभी महराजगंज इन्हौना रोड पर पेट्रोल पंप के पास वह अपनी साइकिल से सड़क पर गिर गए और गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर पहुंचे घर वालों ने उन्हें इलाज के लिए सीएचसी पहुंचाया, जहां चिकित्सको ने उनकी हालत गंभीर बताते हुए प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। किंतु जिला अस्पताल में उनकी देर रात इलाज के दौरान मौत हो गई।