
रजनीकांत अवस्थी
महराजगंज/रायबरेली: नागपंचमी सिर्फ एक त्यौहार ही नहीं यह युवाओं में उनके फिजिकल फिटनेस और फाइटिंग स्पिरिट शो करने का माध्यम भी है। सावन में इस खास पर्व पर महराजगंज क्षेत्र के मऊ सर्की गांव में अखाड़ा के साथ-साथ आयोजित होने वाला दंगल इसका उदाहरण है। सालों से यह अखाड़ा गंगा जमुनी तहजीब की इस अनोखी परंपरा को जिंदा रखे हुए हैं। यहां नाग पंचमी के दिन सिर्फ मऊ सर्की ही नहीं बल्कि आसपास के एरिया से आने वाले पहलवान पहले अखाड़ा कूदते हैं, फिर कुश्ती के दांव पेच दिखाकर अपनी कला का प्रदर्शन करते हैं। यह बातें पूर्व ब्लाक प्रमुख सत्येंद्र प्रताप सिंह के छोटे भाई आशुतोष प्रताप सिंह (प्रबंधक) ऊंचेश्वर शिशु शिक्षा सदन ने नाग पंचमी के दिन होने वाले अखाड़ा दंगल में कही है।
आपको बता दें कि, महराजगंज तहसील क्षेत्र के गांव मऊ सर्की में नाग पंचमी के दिन लगने वाले अखाड़ा में एक अजीब सा जुनून देखने को मिला। आसपास के गांव से आए पहलवानों ने यहां आयोजित दंगल में अपने हुनर का बखूबी प्रदर्शन किया। पूर्व प्रमुख के छोटे भाई आशुतोष प्रताप सिंह ने बताया कि, बजरंगबली की आराधना के बाद शुरू हुआ दंगल कई घंटे तक चला। देश की आजादी के बाद से इस अखाड़े में साल दर साल नाग पंचमी के दिन दंगल का आयोजन एक परंपरा के रूप में किया जाता रहा है। इस बार के दंगल में शामिल होने के लिए आसपास और दूर-दराज के गांवों के पहलवान भी शामिल हुए।
ऊंचेश्वर शिशु शिक्षा सदन के प्रबंधक आशुतोष प्रताप सिंह के नेतृत्व में प्राइमरी स्कूल के सामने आयोजित हुए दंगल में फेमस लंबी रेस का अखाड़ा कूदने वाले प्रतिभागियों में दीपक कुमार पांडेय प्रथम, वैभव सिंह द्वितीय तथा अरुण कुमार तृतीय को अंगवस्त्रम्, तिलकार्चन व माल्यार्पण से स्वागत कर पुरस्कृत किया गया।
लंबी कूद के अखाड़ा में इन तीनों का क्रमश: प्रथम, द्वितीय और तृतीय विजेताओं के जोरदार प्रदर्शन ने लोगों को हैरत में डाल दिया। वहीं प्रथम विजेता रहे दीपक पांडेय के प्रदर्शन की दंगल में मौजूद लोगों ने जमकर तारीफ की। वैभव सिंह और अरुण कुमार ने भी अपनी लंबी कूद से लोगों को रोमांचित कर दिया।
आशुतोष प्रताप सिंह ने बताया कि, कुछ साल पहले तक क्षेत्र के हर गांव में नाग पंचमी के मौके पर अखाड़े में लंबी कूद और दंगल की इस परंपरा का निर्वहन किया जाता था, लेकिन अब इसकी संख्या घटी है। इसका सबसे बड़ा कारण लोगों का इन कार्यक्रमों में रुचि ना लेना और आपसी मतभेद है। श्री सिंह ने नाग पंचमी की ग्राम वासियों सहित जनपद वासियों को अनंत शुभकामनाएं दी हैं।
नाग पंचमी पर घरों, हनुमान मंदिरों में महादेव का प्रतीकात्मक नाग व सर्पों का भव्य श्रृंगार किया गया। एक विशेष स्थान पर बच्चे, युवा पतले पतले डंडों से गुड़िया पीटकर लुफ्त उठाते हैं, बच्चे खूब मस्ती करते हैं।
इस मौके पर मनोज पांडेय, रमेश सिंह, दुर्गा चौहान, ललित गुप्ता, अजय गुप्ता, विश्वाश मौर्या, शीतल मौर्या, हरी मौर्या, हरी गुप्ता, मथुरा सेठ, मकबूल अहमद, छोटेलाल यादव, फूल चंद्र, शुभम सिंह, आशीष सिंह, दीपक सिंह समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे।