
रजनीकांत अवस्थी
महराजगंज/रायबरेली: जनपद का जमोलिया गांव अपनी परंपराओं को सहेजने के लिए भी जाना जाता है। जमोलिया में नाग पंचमी पर अखाड़ा कूदने की परंपरा है। ऐसी ही एक परंपरा सोमवार को गांव के नाथ बाबा मंदिर परिसर में निभाई गई। अखाड़ा में लंबी रेस के नौजवान उतरे और जोर आजमाइश की। अखाड़ा प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान पर आने वाले विजेताओं को ग्राम प्रधान अंजनी कुमार गुप्ता ने प्रतीक चिन्ह देकर पुरस्कृत किया।
आपको बता दें कि, महराजगंज ब्लॉक क्षेत्र की ग्राम सभा जमोलिया के नाथ बाबा मंदिर प्रांगण में हर साल नाग पंचमी पर अखाड़ा कूदने की परंपरा निभाई जाती है। ग्राम प्रधान अंजनी कुमार गुप्ता इस परंपरा को संजोए हुए हैं। वह इसकी तैयारियां कई दिनों पहले से ही शुरू कर देते हैं। पारंपरिक अखाड़े के अलावा नाग पंचमी के दिन कुश्ती लड़ी जाती है। नौजवानों से मिट्टी गुड़वाकर अखाड़ा कूदने का स्थान तैयार किया जाता है, तथा कई लोग मिलकर फावड़ा से मिट्टी का ग्लोबदार टीला तैयार करते हैं। इसी पर पहलवान लंबी दौड़ लगाकर जोर आजमाइश करते हैं।
इसके अलावा क्षेत्र के अन्य कई गांवों के अखाड़ों में भी कुश्ती, गदा और जोड़ी की प्रतियोगिताएं होती हैं। इन्हें देखने के लिए भारी भीड़ उमड़ती है।