
सार……..
⭕ नाग पंचमी पर्व पर एसपीएस के छात्रों ने रंग बिरंगी डंडियों से पीटी गुड़िया, बच्चों ने प्रस्तुत किए विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम।
विस्तार……..
रजनीकांत अवस्थी
महराजगंज/रायबरेली: क्षेत्र के सलेथू गांव स्थित न्यू स्टैंडर्ड पब्लिक स्कूल में सोमवार को नाग पंचमी का पर्व बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। प्रधानाचार्य राजीव सिंह ने बच्चों के साथ स्कूल के प्रांगण में बने शिवलिंग और नागदेवता पर दीप प्रज्वलित कर पूजन व आरती की।
आपको बता दें कि, नाग पंचमी के मौके पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गये, जिनमें मुख्यत: छात्र व छात्राएं-अंश, विनायक, शिवेंद्र, प्रभांसी, परिधि, पलक, कशिश, नव्या अनुष्का आदि शामिल रहे।
प्रधानाचार्य राजीव सिंह ने सर्वप्रथम सभी को नाग पंचमी की बधाई दी। उसके पश्चात कार्यक्रम में सभी को इस बात से अवगत कराया कि, पौराणिक कथा के अनुसार श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को नाग पंचमी मनाई जाती है। इस दिन सचित्र पूजन करने से शुभ लाभ की प्राप्ति होती है।
उन्होंने कहा कि, हमारी संस्कृति में प्रकृति में पाए जाने वाले सभी जीवों में मनुष्य और नाग का आत्मीय संबंध पाया जाता है। यह प्रकृति का संतुलन बनाए रखता है। खेतों की फसल को चूहे से रक्षा करता है। नागों को धारण करने वाले भगवान शिव की पूजा-आराधना करना भी इस दिन विशेष रूप से शुभ माना जाता है।
प्रधानाचार्य ने बताया कि, छात्राएं अपने घर से गुड़िया बनाकर लाई थीं, जिन्हें छात्रों ने रंग बिरंगी डंडियों से पीटकर परंपरा निभाई। श्री सिंह ने बच्चों से कहा, हमें उत्साहपूर्वक अपनी परंपराएं निभानी चाहिए। यह हर किसी की जिम्मेदारी है।
इस अवसर पर विद्यालय की उप-प्रधानाचार्या रजनी श्रीवास्तव एवं शिक्षक सुलेमान सिद्दीकी तथा शिक्षिकायें श्रद्धा अवस्थी, रीना चौरसिया, छाया सिंह, रूबी मिश्रा, अनामिका पटेल, पारूल शुक्ला आदि उपस्थित रहे।