
रजनीकांत अवस्थी
महराजगंज/रायबरेली: क्षेत्र भर में नाग पंचमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया। सुबह लोगों ने मंदिरों में जाकर शिव के साथ ही नाग देवता की पूजा-अर्चना की और दूध चढ़ाया। ग्रामीण क्षेत्रों में बागों में जाकर भक्तों ने नाग देवता को दूध पिलाया। वहीं शाम होते ही हाथ में रंग-बिरंगी छड़ी लेकर बच्चे, युवा और बड़े घरों से निकल पड़े। मैदान, मोहल्लों में एकत्र होकर गुड़िया पीटी।
आपको बता दें कि, मऊ गांव के पूरे अहलादी स्थित हनुमानगढ़ मंदिर प्रांगण में नाग पंचमी पर लोगों का जमावड़ा लगा रहा। सुबह से शुरू हुआ पूजा पाठ, एवं अखाड़ा कूदने तथा कुश्ती लड़ने का सिलसिला देर शाम तक चलता रहा। लोगों ने बागों में जाकर (बेमौर) के पास नाग देवता की पूजा-अर्चना कर दूध चढ़ाया।
वहीं मऊ सर्की, सिकंदरपुर, ताजुद्दीनपुर, मुरैनी, ज्योना, चंदापुर, पहरेमऊ, मोन, कैर, हलोर, पाली, बावन बुजुर्ग बल्ला, अतरेहटा, कस्बा महराजगंज, हरदोई, नारायनपुर, असनी, सलेथू, हसनपुर, पारा कला, पारा खुर्द, जमूरावां, पोखरनी, जमुरवां, कोटवा मोहम्मदाबाद, माझगांव, पूरे पहलवान सिंह, बारीगोहन्ना, कोटवा मदनिया आदि गांवों के मंदिरों में शिव के साथ नाग देवता की लोगाें ने पूजा-अर्चना की।
मऊ में स्वर्गीय शिवलाल सैनी के दरवाजे बने हनुमान मंदिर के समीप शाम होते ही लोग घरों से निकल पड़े। जहां गांव की कन्याओं ने गुड़िया डाली, और युवाओं तथा बच्चों ने रंग-बिरंगी डंडियों से गुड़िया पीटी। गुड़िया पीटने के दौरान बच्चों का उत्साह चरम पर रहा। इसके अलावा क्षेत्र के विभिन्न गांवों में भी अखाड़ा कूदने, कुश्ती लड़ने एवं गुड़िया पीटने का कार्यक्रम चला।