
रजनीकांत अवस्थी
महाराजगंज रायबरेली: क्षेत्र के हरदोई प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला का आयोजन किया गया। आयोजित स्वास्थ्य मेले में कुल 122 मरीजों का इलाज किया गया। जिनमें पुरुष मरीज 21, महिला 49 तथा बच्चों की संख्या 52 रही।
आपको बता दें कि, उच्चीकृत स्वास्थ्य केंद्र महराजगंज के अधीक्षक डॉक्टर एसपी सिंह ने कहा कि, हरदोई प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर आयोजित स्वास्थ्य मेले में abdomen रोगी 19, चर्म रोगी 10, स्वसन रोगी 17, बुखार रोगी 9, उच्च रक्तचाप रोगी एक, गर्भवती महिला 2 तथा अन्य सामान्य रोगी 64 ने अपनी जांच करा कर दवाइयां ली।
अधीक्षक ने कहा कि, क्षेत्र वासियों को बेहतर चिकित्सा सुविधा देने की दिशा में स्वास्थ्य विभाग लगातार प्रयासरत है, ताकि लोगों को स्वास्थ्य सुविधा का लाभ लेने के लिए कहीं बाहर जाना न पड़े। आयोजित स्वास्थ्य मेले में 122 रोगियों का निशुल्क स्वास्थ्य जांच किया गया, साथ दवा का भी वितरण किया गया।
इस मेले में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर नीलम, MOCH डॉक्टर प्रतिभा रामचंदानी, दंत चिकित्सक डॉक्टर सहिफा, आरबीएसके चिकित्सक डॉक्टर समीना खान, फार्मासिस्ट सुनील कुमार, आयुर्वेदिक फार्मासिस्ट अशोक कुमार, प्रयोगशाला सहायक अमर सिंह, स्टाफ नर्स संविदा श्रुति भट्ट, एएनएम साधना, संतोष प्रसाद तथा आशा सहित कर्मचारी उपस्थित रहे।