
रजनीकांत अवस्थी
महराजगंज/रायबरेली: कोतवाली क्षेत्र के गांव दौतरा में आपसी रंजिश को लेकर एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के खेत में रखे बंगले में आग लगा दी, जिससे बंगले के भीतर रखा भूसा व गेहूं जलकर खाक हो गया। मामले में तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
आपको बता दें कि, पुलिस को दी गई तहरीर में दौतरा गांव निवासी राम कुमार पुत्र चौधरी रैदास ने आरोप लगाया है कि, उसके गांव के ही विपक्षी राजेश पुत्र रामप्यारे से पुरानी रंजिश चल रही है। विगत 18 अगस्त 2023 को वह अपने घर पर था, तभी कुछ लोगों ने बताया कि, खेतों में बनाए गए बंगले में आग लग गई है।
भुक्त भोगी जब वहां पहुंचा तो देखा कि, बंगले में आग लगी हुई है और उसमें रखा चावल गेहूं आदि सामान खाक हो चुका है।
कोतवाल बालेंद्र गौतम ने बताया कि, मिली तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।