
रजनीकांत अवस्थी
महराजगंज/रायबरेली: 18 अगस्त 2023 को महराजगंज रायबरेली मार्ग पर एक सड़क दुर्घटना में 28 वर्षीय रोहित मौर्य का निधन हो गया था, जिसकी खबर मिलते ही कस्बे के सुखई का पूरवा स्थिति स्वदेश सरस्वती इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य सहित समस्त स्टाफ ने 2 मिनट का मौन रख श्रद्धांजलि अर्पित की।
आपको बता दें कि, प्रधानाचार्य वीरेंद्र वर्मा ने कहा कि, रोहित मौर्य उनके पवित्र संस्थान स्वदेश सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कॉलेज का पूर्व छात्र एवं उनके विद्यालय की आचार्या सरोज मौर्या के दामाद थे। रोहित मौर्य का असामयिक निधन उनके विद्यालय के आचार्य परिवार व संस्थान के लिए अत्यन्त पीड़ादायक है।
विद्यालय परिवार ने 2 मिनट का मौन रखकर हुतात्मा को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए परम पिता परमात्मा से प्रार्थना की है कि, सम्बन्धित परिवारीजनों के अंदर इस असीम दुःख को सहन करने की शक्ति संचारित करें व उनकी आत्मा को अपने श्री चरणों में चिर शान्ति दे।