
रजनीकांत अवस्थी
महराजगंज/रायबरेली: जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने क्षेत्र के खेरवा गांव स्थित सूबेदार मेजर रामफल सिंह स्मारक इंटर कॉलेज के निर्माण कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने इंटर कॉलेज की प्रबंधक योगिता सिंह, प्रधानाचार्य और स्टाफ से कॉलेज की व्यवस्था के संबंध में बातचीत की।
आपको बता दें कि, जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने कालेज में सांसद निधि से निर्मित कक्षाओं का निर्माण कार्य देखा। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि, इस कॉलेज में साफ सफाई, पानी और शौचालय की व्यवस्था रहे और नियमित कक्षाएं चलाई जाए।
आपको यह भी बता दें कि, यह इंटर कॉलेज सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना के अन्तर्गत सांसद सोनिया गांधी की सांसद निधि के 5 लाख रुपये की धनराशि से निर्मित किया गया है।