
रजनीकांत अवस्थी
महराजगंज/रायबरेली: अमेठी जनपद के मोहनगंज थाना क्षेत्र के गोकुला गांव के पास बड़ी नहर की पटरी पर एक सवारी से भरा सीएनजी ऑटो पलट गया, जिसके नीचे दबाने से एक अधेड़ की मौत हो गई। अधेड़ रिश्तेदारी (सढ़ुवाने) से अपनी ससुराल महराजगंज पत्नी को साथ लेकर रहा था।
आपको बता दें कि, घटना के बारे में मृतक मुर्सलिम (45) पुत्र ईशा निवासी बिंदागंज थाना जगतपुर की ससुराल महराजगंज कस्बे के वार्ड नंबर 8 पैगंबर नगर में है। मृतक की पत्नी मेहरुन्निसा ने बताया कि, उसका पति जगतपुर से तिलोई रिश्तेदारी (सढ़ुवाने) में आया था, और इसके बाद उसे मायके छोड़ने साथ लेकर महराजगंज आ रहा था, तभी गोकुला के पास बड़ी नहर की पटरी पर एक साइकिल सवार को बचाने के चक्कर में टेंपो असंतुलित होकर पलट गया और वह गहरी खाई में जा गिरा। टेंपो के साथ उसका पति भी खड्ड में जा गिरा और टेंपो के नीचे दब गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
घटना के बाद पत्नी मेहरून्निशा ने अपने मायके को फोन किया, तो यहां से लोग पहुंचे और ऑटो के नीचे दबे मुर्सलिम को निकाल कर महराजगंज सीएचसी लाए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत्यु घोषित कर दिया।
अधीक्षक डॉक्टर एसपी सिंह ने बताया कि, घटना की सूचना महराजगंज पुलिस को दे दी गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।