
रजनीकांत अवस्थी
महराजगंज/रायबरेली: कस्बे के बछरावां रोड पर स्थित परचून की दुकान लगाए व्यापारी को जहरीले सर्प ने डश लिया, जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। परिजन उसे लेकर सीएचसी पहुंचे, जहां से डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया है, जहां उसका इलाज किया जा रहा है।
आपको बता दें कि, महराजगंज कस्बे के आनंद नगर वार्ड निवासी बृजेश कुमार गुप्ता (45) कस्बे में बछरावां रोड पर परचून की दुकान चलाते हैं। आज जब वह दुकान से नीचे उतरे तो वही सीढ़ियों के नीचे नाली के पास पहले से छिपे बैठे जहरीले सांप ने उनके पैर में डश लिया।
सर्पदंश की पीड़ा से ग्रसित व्यापारी ने अपने परिजनों को तत्काल सूचित किया। परिजन उसे लेकर सीएचसी गए, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। जिला अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है।