
रजनीकांत अवस्थी
महराजगंज/रायबरेली: कर्तव्यों के निर्वहन के दौरान इंसान में यदि संवेदनाएं भी हो तो बात दूसरी ही हो जाती है, लोगों के जेहन में खाकी के प्रति हमेशा से ही लोगों की एक नकारात्मक सोच देखने को मिलती है, किंतु ऐसा नहीं है, हर विभाग में तमाम तरह के लोग होते हैं, चुनिंदा लोगों के कार्यों से विभाग को बट्टा भी लगता है, तो वहीं अन्य के कार्यों से विभाग का मान भी बढ़ता है। उसमें भी जब खाकी मानव, मानवता, मानवीय संवेदनाओं के प्रति उदार हो जाए तो जनता और पुलिस के बीच खिंची दीवार को बिल्कुल खत्म किया जा सकता है।
आपको बता दें कि, ऐसा ही कुछ नजारा बृहस्पतिवार को महराजगंज कस्बा स्थित पुलिस चौकी के पास देखने को मिला जबकि एक बुजुर्ग अपने घुटनों के बल और हाथों के सहारे टैम्पू स्टैंड की ओर जा रहा था, तभी एंटी रोमियो ड्यूटी में लगी महिला आरक्षी शगुन शर्मा की निगाह उस बुजुर्ग पर पड़ी, तो वो उनके पास पहुंच गई और उससे कुशल क्षेम जाना।
बुजुर्ग ने महिला आरक्षी शगुन शर्मा को बताया कि, उसकी तबीयत ठीक नहीं है, और जिला चिकित्सालय डाक्टर को दिखाने जा रहा है। इस पर महिला आरक्षी शगुन शर्मा ने दरिया दिली दिखाते हुए तत्काल एक ई-रिक्शा को रुकवाकर बुजुर्ग को सहारा देकर उस पर बैठवाया, और किराया देते हुए ई-रिक्शा चालक से बुजुर्ग को रायबरेली छोड़ने की बात कही।
एंटी रोमियो ड्यूटी में लगी महिला आरक्षी द्वारा शोहदों पर लगाई जा रही नकेल और की जा रही जरूरतमंद की मदद को देखकर लोगों ने शगुन शर्मा की इस दरियादिली को देखकर सराहना की।