
रजनीकांत अवस्थी
महराजगंज/रायबरेली: कोतवाली क्षेत्र के गांव सुजातगंज मजरे बावन बुजुर्ग बल्ला में आज सुबह-सुबह थाना हरचंदपुर क्षेत्र के रहने वाले तीन लोगों ने घर में घुसकर दंपत्य की लाठी-डंडों से जमकर पिटाई की, जिससे दोनों घायल हो गए। मामले में पुलिस ने पीड़ित पक्ष की ओर से मिली तहरीर के आधार पर तीन लोगों के खिलाफ घर में घुसकर मारपीट, गाली गलौज करने तथा जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
आपको बता दें कि, पुलिस को दी गई तहरीर में गांव निवासी अरुण कुमार पुत्र नाथू लाल ने बताया कि, सुबह 8:00 बजे वह अपनी पत्नी के साथ घर के अंदर मौजूद थे, तभी थाना हरचंदपुर क्षेत्र के गांव चकसूंडा मजरे रहवां के रहने वाले विकास, सलोने और बऊवा लाठी डंडों से लैस होकर उनके घर पर आ धमके और गालियां देते हुए पति पत्नी को लाठी-डंडों से पीट-पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। उनके चिल्लाने पर जब गांव वाले दौड़े तो तीनों दबंग जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए।
मामले में पुलिस ने अरुण कुमार की तहरीर पर तीनों आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। कोतवाल बालेंद्रु गौतम का कहना है कि, मिली तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है। घायलों का मेडिकल कराया जा रहा है। मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद कड़ी कार्यवाही की जाएगी।