
रजनीकांत अवस्थी
महराजगंज/रायबरेली: क्षेत्र के मऊ गांव स्थित राजकीय बालिका हाई स्कूल में 77वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया।कार्यक्रम का प्रारंभ मार्च पास्ट एवं ध्वजारोहण से किया गया। विद्यालय की प्रधानाचार्या सुनीता सिंह ने मुख्य अतिथि पूर्व ब्लाक प्रमुख व मऊ प्रधान प्रतिनिधि सत्येंद्र प्रताप सिंह के साथ मिलकर ध्वजारोहण किया एवं राष्ट्रगान की धुन पर पूरे विद्यालय परिवार ने सलामी दी।
आपको बता दें कि, स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व ब्लाक प्रमुख सत्येंद्र प्रताप सिंह सहित विद्यालय परिवार एवं अभिभावक उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि को पुष्पगुच्छ एवं तिलक लगाकर तथा मुख्य अतिथि के द्वारा मां सरस्वती व महापुरुषों तथा स्वतंत्रता के लिए अपने प्राणों को निछावर करने वाले शहीदों के तैल्य चित्र पर दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया।
छात्र-छात्राओं शीला, स्वाती, अनिमेष सिंह, शुभम, सौरभ द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का रंगारंग आयोजन किया गया। कक्षा 09वीं/दसवीं के छात्र-छात्राओं के देशभक्ति सहनृत्य ने सबका मन मोह लिया। विद्यालय की प्रधानाचार्या के दिशा निर्देश में विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत नृत्य ने सबको झूमने पर मजबूर कर दिया।
प्रधानाचार्य सुनीता सिंह द्वारा राष्ट्रीय पर्व पर राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) माध्यमिक शिक्षा उत्तर प्रदेश व शिक्षा निदेशालय (माध्यमिक) उत्तर प्रदेश का संदेश पढ़ा।
पूर्व ब्लाक प्रमुख सत्येंद्र प्रताप सिंह ने कक्षा 10 में प्रथम आने वाले बच्चों सत्येंद्र, हेमलता, शिवम को मेडल पहनाकर सम्मानित किया। इसके अलावा श्री सिंह ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेता बच्चों शिवांश, विजय आदि को भी पुरस्कृत किया।
मुख्य अतिथि ने विद्यालय परिसर में 2 आम के पौधों का रोपड़ किया और विद्यालय परिवार से आग्रह किया कि, इनको संरक्षित किया जाए। उन्होंने अपने संबोधन में बच्चों को आपस में मिलजुल कर रहने को कहा। उन्होंने यह भी कहा कि, भारतीय संस्कृत का अनुकरण करते हुए बच्चे खूब मेहनत करें, और स्वस्थ रहें।
श्री सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवाहन पर चलाए जा रहे कार्यक्रम “मेरी माटी मेरा देश” का विश्लेषण भी किया। उन्होंने कहा कि, विद्यालय को मेरी जहां जैसी आवश्यकता हो मै सहयोग के लिए हमेशा तत्पर रहूंगा।
इस अवसर पर अभिभावक संघ के अध्यक्ष रंजीत कुमार मिश्रा सहित समस्त स्टाफ व अभिभावक मौजूद रहे।