
रजनीकांत अवस्थी
महराजगंज/रायबरेली: कस्बे के वार्ड नंबर 6 रुद्रनगर जनकपुरी कॉलोनी में सात बेडो का प्रतिज्ञा हॉस्पिटल खोला गया है। जिसका शुभारंभ पूर्व जिला पंचायत सदस्य व वरिष्ठ भाजपा नेता प्रभात साहू एवं विशिष्ट अतिथि पूर्व भाजपा विधायक राजाराम त्यागी ने फीता काटकर किया।
आपको बता दें कि, इस मौके पर प्रभात साहू ने कहा कि, यह हॉस्पिटल महराजगंज क्षेत्र के लोगों के इलाज सुविधा के लिए मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने अस्पताल खोलने वाले नलिन प्रताप त्यागी के प्रयासों की सराहना की है।
इस मौके पर पूर्व विधायक राजाराम त्यागी ने भी आशा जताई कि, यह हॉस्पिटल महराजगंज में एक अच्छे अस्पताल की कमी को पूरा कर सकेगा।
इसी क्रम में हॉस्पिटल के मालिक नलिन प्रताप त्यागी ने कहा कि, अस्पताल में विभिन्न रोगों के इलाज के लिए विशेषज्ञ डॉक्टरों डॉ आरएन कांत जनरल फिजिशियन बीएएमएस, डॉक्टर नरेंद्र कुमार सिंह एमबीबीएस एमडी आदि उपलब्ध होंगे तथा इमरजेंसी चिकित्सा की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी।
इस मौके पर अजय गुप्ता वरिष्ठ व्यवसाय मऊ, विनीत वैश्य सभासद, दिनेश त्यागी, साहबदीन बाबूजी, रामकुमार यादव सभासद आदि मौजूद रहे।