
रजनीकांत अवस्थी
महराजगंज/रायबरेली: कोतवाली क्षेत्र के गांव इमामगंज मजरे ज्योना में 15 अगस्त के दिन चार आरोपियों द्वारा भैंस बांधने गई एक युवती के साथ अभद्र इशारे तथा गंदी टिप्पणी करना और विरोध करने पर उसे मारना पीटना उसके चिल्लाने पर बचाने आई मां को भी मारना पीटना तथा गंदी गंदी गाली देने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर लिया है, तथा दो आरोपियों को गिरफ्तार कर शांति भंग की आशंका में एसडीएम की अदालत में प्रस्तुत किया है।
आपको बता दें कि, गांव की रहने वाली नूरशबा पुत्री मोहम्मद हारिश ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया है कि, 15 अगस्त को लगभग 11:30 बजे वह घर के पास में ही भैंस बांधने गई थी, तभी दूसरे पक्ष के शाहनवाज अहमद, शाहजेब नवाज, महमूद अहमद और जीशान अहमद आ गए तथा उसे देख कर अश्लील इशारे करने लगे और फबतियां कसने लगे, जिसका उसने विरोध किया तो चारों आरोपी उसे पीटने लगे। उसके चिल्लाने पर उसकी मां बचाने आई तो चारों आरोपियों ने मिलकर उसे भी मारा पीटा और गंभीर रूप से घायल कर दिया। इसके बाद चारों आरोपी अकड़ते हुए चले गए।
मामले में पुलिस ने नूरशबा की तहरीर पर चारों आरोपियों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। पुलिस ने फौरी कार्यवाही करते हुए चार आरोपियों में से दो आरोपियों शाहनवाज अहमद और शहज़ेब नवाज को शांति भंग की आशंका में गिरफ्तार कर उनका चालान एसडीएम महराजगंज की कोर्ट में भेज दिया है।
कोतवाल बालेंद्र गौतम का कहना है कि, किसी भी कीमत पर किसी को शांति भंग की इजाजत नहीं दी जाएगी।