
रजनीकांत अवस्थी
महराजगंज/रायबरेली: 77वें स्वतंत्रता दिवस का पर्व महराजगंज नगर पंचायत कार्यालय प्रांगण में ध्वजारोहण, राष्ट्रगान, पंचप्रण की प्रतिज्ञा के साथ वृक्षारोपण एवं सफाई कर्मचारियों को सुरक्षाकिट प्रदान करके मनाया गया।
आपको बता दें कि, महराजगंज नगर पंचायत कार्यालय परिसर में अध्यक्ष सरला साहू, प्रतिनिधि प्रभात साहू एवं अधिशासी अधिकारी अपर्णा मिश्रा ने सभासदों के साथ झंडा फहराया, महापुरुषों और शहीदों के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन् किया। सरला साहू ने 16वीं बार स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण करते हुए कहा कि, अमर बलिदानियों के सपनों के अनुरूप हम सबको एकजुट और अनुशासन के साथ देश और महराजगंज नगर पंचायत को आगे बढ़ाना है। नगर के सर्वांगीण विकास के लिए एक जागरूक नागरिक की भूमिका अदा करते हुए सभी को एक जुटता के साथ भागीदारी करना है। उन्होंने कहा कि, अनुशासन ही जीवन की पहली सीढ़ी का पाठ है।
भाजपा नेता व पूर्व जिला पंचायत सदस्य तथा चेयरमैन प्रतिनिधि प्रभात साहू ने सभी नगर वासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए कहा कि, आज ही के दिन हमारा भारत देश आजाद हुआ था। आजादी के मतवालों उन वीर शहीदों की शहादत को नमन करते हुए नगर के चौमुखी विकास के लिए शपथ लें, और स्वच्छ व सुंदर नगर का निर्माण करें।
अधिशासी अधिकारी अपर्णा मिश्रा ने स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्रीय एकीकरण की प्रतिज्ञा दिलवाई, मैं सत्य निष्ठा से प्रतिज्ञा करती हूं कि, मैं राष्ट्र की स्वतंत्रता तथा अखंडता को सुरक्षित रखने और सुदृढ़ करने के लिए निष्ठा पूर्वक कार्य करती रहूंगी, मैं यह भी पुष्ट करती हूं कि, मैं कभी हिंसा का आश्रय नहीं लूंगी और यह की धर्म भाषा क्षेत्र या अन्य राजनीतिक या आर्थिक विवादों से संबंधित समस्त मतभेद तथा शिकायतें शांति एवं संवैधानिक उपायों से निस्तारित करूंगी। अपर्णा मिश्रा ने आजादी के अमृत महोत्सव में शामिल सभी लोगों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी।
इस मौके पर वरिष्ठ लिपिक रामचंद्र त्यागी, जमुना प्रसाद, धनंजय वर्मा, उषा त्रिपाठी, राजकुमारी गांधीनगर, राजकुमारी आजाद नगर, विनीत वैश्य, आफरीन बानो, रामकुमार यादव, मुस्ताक, पीयूष साहू एवं सफाई कर्मचारी समेत समस्त स्टाफ मौजूद रहा।