
रजनीकांत अवस्थी
महराजगंज/रायबरेली: 15 अगस्त 1947 का दिन भारतीय स्वतंत्रता सेनानियों के सदियों के संघर्ष बलिदान और दृढ़ संकल्प का प्रतीक है। इसी भावना के साथ न्यू स्टैंडर्ड सचिन पब्लिक स्कूल चंदापुर रोड महराजगंज में 77वां स्वतंत्रता दिवस बहुत ही धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ की गई।
आपको बता दें कि, पब्लिक स्कूल संचालक राजकुमार विश्वकर्मा व प्रधानाचार्या संध्या विश्वकर्मा के द्वारा झंडा फहराया गया। ध्वज के सम्मान में छात्रों ने राष्ट्रगान गाया। देशभक्ति के इसी वातावरण में विद्यालय के छात्रों ने एक शानदार परेड का प्रदर्शन किया।
इसके अतिरिक्त अन्य कार्यक्रम जैसे देशभक्ति से ओतप्रोत नृत्य व संगीत के कार्यक्रम भी बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए गए, जिसमें छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
स्कूल प्रबंधक राजकुमार विश्वकर्मा व प्रधानाचार्या संध्या विश्वकर्मा ने सभी छात्र-छात्राओं को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी व उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।अंत में छात्रों में मिष्ठान वितरित हुआ और कार्यक्रम का समापन किया गया।
इस मौके पर छात्रों के अभिभावक विद्यालय का समस्त स्टाफ शिक्षक एवं शिक्षिकाएं मौजूद रहे।