
शिवाकांत अवस्थी
महराजगंज/रायबरेली: कोतवाली क्षेत्र के गांव कोटवा मोहम्मदाबाद में बैनामे से ली गई जमीन के सामने रात में अवैध निर्माण कार्य किए जाने की सूचना पर बवाल की आशंका को देखते हुए, सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर महराजगंज कोतवाली से भारी तादाद में पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची और निर्माण कार्य बंद करा दिया है।
आपको बता दें कि, मामले के बारे में पुलिस को दी गई सूचना में गांव निवासी राम बहादुर सिंह ने बताया कि, उन्होंने 1 साल पहले गांव के मुख्य बाजार में जमीन बैनामे से खरीदी गई थी। लेकिन गांव के ही रहने वाले विजय पाल सिंह और उनके पुत्र योगेश सिंह आदि बाहरी गुंडों के साथ मिलकर रातों-रात जमीन पर निर्माण करना चाह रहे थे। जिससे बवाल होने की आशंका बढ़ गई थी।
सूचना मिलते ही कोतवाली प्रभारी नारायण कुशवाहा भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए थे, पुलिस ने काम बंद करवा कर जांच शुरू कर दी है। किसी के घायल होने की अभी तक सूचना नहीं है।