
रजनीकांत अवस्थी
महराजगंज/रायबरेली: कस्बे में ॐ नमः शिवाय के मंत्र के साथ रुद्राभिषेक का कार्यक्रम संपन्न हुआ। शिव भक्त राजीव रस्तोगी (पिंटू) के निज आवास पर आयोजित ॐ नमः शिवाय जाप से सम्पूर्ण वातावरण ऊर्जावान हो गया।
आपको बता दें कि, शिव भक्त राजीव रस्तोगी (पिंटू) के प्रतिष्ठान पर सुबह 7:00 बजे से प्रारंभ हुआ रुद्राभिषेक का कार्यक्रम शाम 6:00 बजे तक चला। विद्वान पंडितो ज्योतिष आचार्य के द्वारा मंत्र उच्चारण के पश्चात हवन कुंड में आहुतियां डाली गई, तत्पश्चात शिवजी का विधिविधान के साथ रुद्राभिषेक हुआ।
इस मौके पर नेताजी सुभाष चन्द्र बोस नगर विकास मंच के संरक्षक अशोक रस्तोगी, अध्यक्ष प्रशांत जायसवाल सपरिवार सुबह से ही मौजूद रहे। इसके अलावा व्यवसायी जगदीप स्वर्णकार, अशोक स्वर्णकार, संजय रस्तोगी आदि लोग मौजूद रहे।