
रजनीकांत अवस्थी
महराजगंज/रायबरेली: क्षेत्र के न्यू स्टैंडर्ड पब्लिक स्कूल सलेथू में मंगलवार को 15 अगस्त “स्वतंत्रता दिवस” बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य राजीव सिंह के द्वारा ध्वजारोहण के साथ हुआ। तत्पश्चात बच्चों द्वारा विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें कुछ छात्र स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की वेशभूषा में झांकी निकाल कर उनके बलिदान को याद दिलाया, तथा गीत और भाषण के माध्यम से स्वतंत्रता दिवस के महत्वं को बताया, जिनमें प्रमुख छात्र सौम्या, आकृति, राधिका, आफरीन बानो, प्रभांशी, अर्पिता, कशिश, रितिका, अनुष्का आदि रहे। कार्यक्रम का कुशल संचालन छात्रा समीक्षा त्रिपाठी तथा अदिती सिंह के द्वारा किया गया।
आपको बता दें कि, विद्यालय के प्रधानाचार्य राजीव सिंह ने अपने अविभाषण में कहा कि, आज भारत को आजाद हुए 76 साल पूरे हो गए हैं जिसे पूरा देश “आजादी के अमृत महोत्सव “के रुप में मना रहा है। इस पावन अवसर पर हम सभी उन सभी स्वतंत्रता सेनानियों को याद करेंगे जिन्होंने देश की आजादी के लिए अपने प्राणॊ की कुर्बानी दी, इन महान कुर्बानियों की बदौलत ही हमें ब्रिटिश शासन से सैकड़ों साल बाद आजादी मिली।
तत्पश्चात उन्होंने सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी और सभी ने भारत माता की जय के नारे लगाए। कार्यक्रम के समापन पर बच्चों तथा सभी कर्मचारियों में मिष्ठान का वितरण किया गया।
आपको यह भी बता दें कि, न्यू स्टैंडर्ड पब्लिक स्कूल में इस आजादी के जश्न को मनाने में शामिल छात्रों में राष्ट्रीय पर्व को लेकर काफी उत्सुकता देखने को मिली। जिसमें छोटे-छोटे बच्चों ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस मौके पर स्कूल में पढ़ने वाले नन्हे-मुन्ने बच्चों ने मंच पर बेहतरीन प्रस्तुति दी।
अपनी प्रस्तुति से सब को मंत्रमुग्ध कर दिया। खास बात यह है कि, छोटे-छोटे बच्चों ने महज एक सप्ताह की तैयारी में शानदार प्रस्तुति से लोगों को तालियां बजाने पर विवश कर दिया। इस दौरान, बच्चों ने भारतीय संस्कृति और देशभक्ति गीतों पर नृत्य पेश किया, साथ ही कविता पाठ कर इस राष्ट्रीय पर्व को बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया।