
सार……..
⭕ शासन के निर्देश पर सोमवार को विद्यालयों में कठपुतली जादू और स्वच्छता अभियान के बारे में बताया गया।
विस्तार………
रायबरेली: देश के लिए अपना जीवन न्यौछावर करने वाले ‘वीरों’ को श्रद्धांजलि देने के लिए विगत 9 अगस्त 2023 से देशव्यापी “मेरी माटी मेरा देश” अभियान का शुभारंभ किया गया है। 9 अगस्त से लेकर 30 अगस्त, 2023 तक चलने वाले ‘मेरी माटी मेरा देश’ अभियान में गांव एवं प्रखंड स्तर, स्थानीय शहरी निकायों के साथ-साथ राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रम शामिल है। इसी क्रम में ‘मेरी माटी-मेरा देश’ अभियान के तहत सोमवार को परिषदीय विद्यालयों में आजादी के जश्न का अमृत महोत्सव शानदार तरीके से मनाया गया।
आपको बता दें कि, शासन के निर्देशानुसार प्राथमिक विद्यालय पड़रक और पूर्व माध्यमिक विद्यालय मन्चितपुर में आज़ादी का अमृत महोत्सव योजना के समारोह पर ‘मेरी माटी-मेरा देश’, हर घर तिरंगा कार्यक्रम के अनुक्रम में “बच्चों हेतु कठपुतली जादू के कार्यक्रम” एवं विशेष स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया। प्रधानाध्यापक रामेश्वर प्रसाद, निर्मला यादव और शिक्षक संगीता सिंह ने बच्चों को कठपुतली जादू करके कुछ अलग जानकारी दी।
प्राथमिक विद्यालय हिलगी और पूर्व माध्यमिक विद्यालय कुसिहा में महात्मा गांधी, चंद्रशेखर आजाद, भगत सिंह और भारत माता, रानी लक्ष्मीबाई का रोल करके बच्चों को आजादी के महानायकों से छोटे-छोटे बच्चों रूबरू कराया।
इसी प्रकार अमावां ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय डिडौली, पूरे मधू, मन्चितपुर, हरदासपुर, सिधौना, खैहराना में बच्चों ने प्रभात फेरी निकाली गई। साथ ही बच्चों ने शासन के निर्देश पर विभिन्न कठपुतली जादू किया।
इसके अलावा पूर्व माध्यमिक विद्यालय मन्चितपुर, सिधौना, कोडरस बुजुर्ग, दुसौती, हिलगी, नरई पहरेमऊ आदि विद्यालयों में बच्चों की तरफ से शानदार प्रस्तुति की गई और प्रभात फेरी निकाली गई। वहीं, कम्पोजिट विद्यालय पडरक,
जेतुआ टप्पे विझवन, जरैला, बावन बुजुर्ग बल्ला आदि विद्यालयों बच्चों और शिक्षकों ने सुबह-सुबह शासन के निर्देश पर ध्वजारोहण किया और कठपुतली जादू का कार्यक्रम किया। इसके साथ ही सभी विद्यालयों में बच्चों को स्वच्छता अभियान के बारे में बताया गया।