
रजनीकांत अवस्थी
महराजगंज/रायबरेली: बाइक से ट्रिपलिंग कर रहे बाइक सवारों को सामने से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी, जिसमें तीनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए और बाइक के परखच्चे उड़ गए। इलाज के लिए ग्रामीणों की मदद से 108 एंबुलेंस की सहायता से उन्हें सीएचसी लाया गया, जहां स्थित गंभीर देखते हुए डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।
आपको बता दें कि, मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम हसनपुर का रहने वाला आनंद मौर्य (25) पुत्र प्रेमदास मोर्या अपने साथ प्रताप (28) पुत्र गुरु प्रसाद याकूबगंज सोथी, तथा एक सोथी गांव निवासी युवक जिसका नाम नहीं पता चल पाया है, एक ही बाइक पर सवार होकर हलोर की ओर जा रहे थे, तभी हैदरगढ़ की ओर से आ रहे एक अनियंत्रित ट्रक ने पाली गांव के पास बाइक में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे तीनों बाइक सवार सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए।
ग्रामीणों ने 108 एंबुलेंस को बुलाकर तीनों घायलों को सीएससी भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर तीनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। ग्रामीणों का कहना है कि, घायल हुए युवक हेलमेट नहीं लगाए थे।