
रजनीकांत अवस्थी
महराजगंज/रायबरेली: क्षेत्र के पोखरनी ग्राम सभा के गढ़ी गांव स्थित अमृत सरोवर प्रांगण पर प्रधान प्रतिनिधि के नेतृत्व में आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर मातृभूमि एवं गौरव की रक्षा के लिए बलिदान हुए शहीदों को समर्पित कार्यक्रम “मेरी माटी-मेरा देश” कार्यक्रम के अंतर्गत कलश यात्रा निकाली गई। यह यात्रा अमृत सरोवर से ग्राम सभा के आठों गांवों घढ़ी, पूरे गया बक्स, मदन खेड़ा, पूरे कीर्ति, पूरे भगन, पूरे छिटनी, पोखरनी, भुजिहा आदि गांव से होते हुए फिर अमृत सरोवर पर पुनः जाकर समापन हुआ। इस दौरान स्वयं सहायता समूह की महिलाओं, ग्राम वासियों एवं क्षेत्र के संभ्रांत व प्रतिष्ठित नागरिकों ने समाज को संदेश दिया।
आपको बता दें कि, ‘मेरी माटी मेरा देश अभियान’ के तहत, अमृत कलश यात्रा में ग्राम सभा पोखरनी के विभिन्न कोनों से मिट्टी लाई गई। प्रधान प्रतिनिधि अखिलेश शुक्ला उर्फ बबलू ने बताया कि, हर साल की तरह ही इस बार भी स्वतंत्रता दिवस का दिन यादगार बनाने के लिए भव्य तैयारी की गई है। इसी क्रम में देश के लिए अपने प्राण न्यौछावर करने वाले ‘वीरों’ को श्रद्धांजलि देने के लिए आज ग्रामव्यापी “मेरी माटी मेरा देश” अभियान के क्रम में भव्य कलश यात्रा निकाली गई। उन्होंने बताया कि, यह कार्यक्रम 09 से 30 अगस्त तक ‘मेरी माटी मेरा देश’ अभियान में गांव और ब्लॉक स्तर, स्थानीय शहरी निकायों के साथ-साथ राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर शामिल है।
इस अभियान में बहादुरों (वीरों) को याद करने के लिए पोखरनी गांव में बने अमृतसरोवर प्रांगण में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। उनकी स्मृति में शिलाफलकम (स्मारक पट्टिका) ग्राम पंचायत में बने अमृतसरोवर पर स्थापित किया गया है। यह अभियान ‘आज़ादी का अमृत महोत्सव’ का समापन कार्यक्रम है, जो 12 मार्च, 2021 को शुरू हुआ और पूरे भारत में 2 लाख से अधिक कार्यक्रमों के साथ व्यापक सार्वजनिक भागीदारी (जनभागीदारी) देखी गई।
इस दौरान विजय कुमार त्रिपाठी, जगदीश प्रसाद शुक्ला, रामअचल मौर्य, रामसागर मौर्य, राम बहादुर मौर्य, उमाशंकर यादव, राजेश यादव, अमन चौरसिया, राजेश मौर्य, धर्मेंद्र शुक्ला, संतलाल गौतम, श्रीकृष्ण यादव समेत ग्राम सभा के नर नारी सक्रिय भूमिका में नजर आए।