
रजनीकांत अवस्थी
महराजगंज/रायबरेली: पुलिस ने अभियान चलाकर अलग-अलग दो स्थानों से 30 लीटर अवैध शराब बरामद की है। साथ ही इसमें लिप्त एक महिला समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने एनडीपीएस के तहत दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।
आपको बता दें कि, पहला मामला महराजगंज थाना क्षेत्र में भैय्यापुर नहर पुलिया पर बीती शाम चेकिंग के दौरान पुलिस को एक व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में आता दिखाई दिया, तो उसे रुकने का इशारा करते ही वह भागने लगा। तभी चेकिंग कर रहे उप निरीक्षक रामनारायण सरोज और हेड कांस्टेबल देवेश यादव, आकाश भारती ने उसे दौड़ाकर दबोच लिया। पकड़े गए आरोपी के कब्जे से तलाशी के दौरान एक प्लास्टिक की पिपिया में 10 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद हुई है। पुलिस ने बताया कि, पकड़े गए आरोपी ने अपना नाम बृजेश उर्फ लुक्का पासी पुत्र कन्हैयालाल निवासी हिलहा बताया है।
वहीं दूसरा मामला थाना क्षेत्र के दौतरा गांव का है। मुखबिर की सूचना पर चंंदापुर चौकी इंचार्ज आशीष मलिक मय टीम कांस्टेबल प्रेमचंद्र, कांस्टेबल मनीष, कांस्टेबल सतीश और महिला आरक्षी सुलोचना के साथ मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान पर छापेमारी की, तो यहां एक महिला समेत शराब बनाने में इस्तेमाल किए जा रहे एक कनस्तर, एक पतीला और पाइप समेत 20 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद हुई।
पुलिस ने बताया कि, मुखबिर खास की सूचना पर दौतरा गांव में ताल के किनारे आरोपी रातुन पत्नी राजेश निवासी दौतरा शराब बनाने का काम करती है। जिन्हें कनस्तर, पतीला और पाइप के साथ पुलिस ने रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
कोतवाल बालेंदु गौतम ने बताया कि, अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एक महिला समेत 2 लोगों को 30 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है। शराब जप्त करते हुए दोनों के खिलाफ एनडीपीएस के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जा रहा है।