
रजनीकांत अवस्थी
महराजगंज/रायबरेली: कोतवाली क्षेत्र के गांव डेपार मऊ मजरे मुरैनी में आज पैसे के लेनदेन को लेकर एक दूसरे से मारपीट करने पर आमादा दो लोगों को पुलिस ने सूचना मिलने पर मौके से पकड़ लिया, और दोनों को शांति भंग के प्रयास में जेल भेज दिया है।
आपको बता दें कि, पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक गांव निवासी हरकेश कोरी पुत्र तुलसीदास और उसके पड़ोसी राजेश कुमार पुत्र बाबादीन के मध्य पैसे के नगद लेनदेन का मामला चल रहा था। आज अपराहन दोनों पक्ष एक दूसरे से मारपीट करने पर आमादा हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दोनों को शांति भंग के प्रयास में चालान कर दिया है।