
रजनीकांत अवस्थी
महराजगंज/रायबरेली: पुलिस की लाख सख्ती बरतने के बावजूद छेड़छाड़ की घटनाओं पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। शोहदे आए दिन ऐसी करतूतों को अंजाम देते रहते हैं, जिसकी बांनगी मंगलवार को देखने को मिली। जबकि क्षेत्र में अलग-अलग 2 गांव में एक विवाहिता और एक अविवाहित युवती के साथ छेड़छाड़ कर दुराचार करने के प्रयास का मामला सामने आया है। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दोनों मामलों में नामजद मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
आपको बता दें कि, महराजगंज के पड़ोस के एक गांव में एक विवाहिता अपनी चारपाई पर सो रही थी, तभी मौका देख कर जिहवा गांव का रहने वाला आसाराम पुत्र राम सुमिरन ने उसके साथ अश्लील हरकतें करना शुरू किया। महिला के जाग जाने पर वह चिल्लाई तो आरोपी उसे छोड़कर भाग निकला। विवाहिता ने पूरे घटनाक्रम की जानकारी अपने घर वालों को दी, तो घर वालों ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कराने का निर्णय लिया। इस पर पीड़िता ने आरोपी के विरुद्ध छेड़छाड़ आदि गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करा दिया है।
वहीं दूसरी ओर क्षेत्र के ही एक गांव की रहने वाली एक अविवाहिता युवती किसी काम से घर से बाहर जा रही थी। उसे अकेला जाते देख पूरे पेरू सिंह मजरे पहरेमऊ गांव का रहने वाला रत्नेश पुत्र दयाराम ने छेड़छाड़ करने का प्रयास किया। युवती के शोर मचाने पर आरोपी भाग खड़ा हुआ। युवती ने थाने में पहुंचकर नामजद एफआईआर दर्ज कराई है।
कोतवाल बालेंदु गौतम ने बताया कि, दोनों मामलों में नामजद तहरीर दर्ज कर ली गई है। दोषी लोगों को किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने अन्य शोहदों को भी चेतावनी दी है कि, अगर किसी प्रकार की हरकत की, तो उनके खिलाफ भी दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी।