
रजनीकांत अवस्थी
महराजगंज/रायबरेली: नगर पंचायत महराजगंज के कार्यालय परिसर में प्रधानमंत्री द्वारा पूरे देश में आयोजित कार्यक्रम में महिला सभासद प्रतिनिधि का शामिल होना इतना नागवार गुजरा कि, वह सभासद प्रतिनिधि को फोन पर आपत्तिजनक बातें और जूतों से मारने की धमकी जैसे शब्द इस्तेमाल करने लगा और सभासद प्रतिनिधि ने उसे समझाने की कोशिश की, लेकिन गुस्से में आया वार्ड नंबर 10 जाकिर हुसैन नगर का सभासद आपे से बाहर होकर चेयरमैन को भी मारने की धमकी देने लगा। फोन सुन रहे सभासद प्रतिनिधि ने सारी बातें रिकॉर्ड कर ली और शिकायत लेकर कोतवाली पहुंच गया। यहां कोतवाली में धमकी देने वाले सभासद के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। पुलिस ने अनुसूचित जाति से जुड़े इस सभासद प्रतिनिधि की दी हुई तहरीर पर सुसंगत गंभीर धाराएं लगाई हैं।
आपको बता दें कि, इस बार चुनाव के बाद से चुने गए सभासद लगातार अपने कारनामों से सुर्खियां बटोर रहे हैं। विगत दिनों सभासदों ने लामबंद होकर अधिशासी अधिकारी अर्पणा मिश्रा के विरुद्ध मोर्चा खोला था, और उनके तबादले की मांग करते हुए सिर के बाल मुड़वा दिए थे। उस मामले में भी कई सभासदों को पुलिस ने जबरन नगर पंचायत परिसर से शांति भंग की आशंका में थाने ले आई और यहां से चालान कर एसडीएम की अदालत में प्रस्तुत कर दिया था, जहां से सभी सभासदों को 2 लाख रुपए के निजी मुचलके पर छोड़ा गया था।
यह मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि, शनिवार को वार्ड नंबर एक की महिला सभासद जोकि भाजपा के टिकट पर चुनाव जीती थी, उनके प्रतिनिधि शिवकुमार को वार्ड संख्या 10 के सभासद नुरुल हसन ने काफी हड़काया और जातिसूचक शब्दों का प्रयोग कर जूतों से मारने तक की धमकी दे दी।
मामले में शिव कुमार द्वारा यह कहने पर कि प्रधानमंत्री के निर्देश पर चलाए गए कार्यक्रम में उनकी भाभी सभासद राजकुमारी ने मीटिंग में भाग लिया था, मीटिंग में दो और सभासदों जमुना विधायक और धर्मेंद्र वर्मा शामिल हुए थे। यह बात कहने पर वार्ड नंबर 10 के सभासद नूरुल हसन और भड़क गए, उन्होंने चेयरमैन के विरुद्ध भी फोन पर ही अभद्र भाषा का प्रयोग किया।
मामले को तूल पकड़ता देख शिवकुमार महराजगंज कोतवाली पहुंचा और उसने तहरीर देकर ऑडियो कोतवाल बालेंद्र गौतम को सुनाया। फिर कोतवाल के निर्देश पर महराजगंज की पुलिस ने शिवकुमार की तहरीर पर वार्ड नंबर 10 के सभासद नुरुल हसन के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
चर्चा है कि, मामले में चेयरमैन का नाम घसीटे जाने पर चेयरमैन प्रतिनिधि प्रभात साहू भी थाने पहुंचे हैं, संभवत उनकी ओर से भी तहरीर दी जाएगी, मामला देर रात हो जाने की वजह से चेयरमैन पक्ष के ओर से दी गई तहरीर दर्ज होने के मामले की पुष्टि नहीं हो पाई है।