
रजनीकांत अवस्थी
महराजगंज/रायबरेली: थाना क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय चंदापुर में अज्ञात चोरों ने एमडीएम का सामान स्टेशनरी पार कर दिया, वारदात की जानकारी होते ही डायल 112 को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का बारीकी से जायजा लिया, और आसपास के लोगों से पूछताछ की।
आपको बता दें कि, मिली जानकारी के मुताबिक अज्ञात चोरों ने प्रधानाध्यापक कक्ष की खिड़की तोड़कर वहां पर रखी अन्य कमरों की चाबियां निकालकर स्टोर रूम का ताला खोलकर वहां पर रखा एमडीएम का गेहूं, चावल और एलपीजी सिलेंडर पार कर दिया। साथ ही थाली, ग्लास, सीलिंग फैन, ब्लूटूथ माइक सहित बड़ी मात्रा में स्टेशनरी चुरा ले गए।
घटना की जानकारी प्रधानाध्यापक सुरेंद्र शर्मा द्वारा डायल 112 को दी गई। विद्यालय प्रबंध समिति की अध्यक्षा मालती और ग्राम प्रधान बृजलाल ने घटनास्थल पर पहुंचकर जायजा लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल कर आसपास के लोगों से पूछताछ की।
कोतवाल बालेंद्र गौतम ने बताया कि, चोरी की घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस टीम गई हुई थी, आसपास के लोगों से पूछताछ की गई, जल्द ही चोरी की इस घटना का खुलासा किया जाएगा।