
सार…….
⭕ अधिवक्ताओं ने शोक श्रद्धांजलि अर्पित कर न्यायिक कार्यों से विरत रहने का लिया निर्णय।
विस्तार……
शिवाकांत अवस्थी
महराजगंज/रायबरेली: महराजगंज तहसील के युवा अधिवक्ता यजुवेंद्र मिश्र उर्फ अज्जू की मां के निधन पर तहसील के अधिवक्ताओं ने एक शोक सभा का आयोजन कर उन्हें शोक श्रद्धांजलि अर्पित की और न्यायिक कार्य से विरत रहने का निर्णय लिया।
आपको बता दें कि, युवा अधिवक्ता यजुवेंद्र मिश्र की मां सुमन लता (70) पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रही थी, इससे पहले उनके कमर का ऑपरेशन भी हुआ था। जिनका शनिवार को सुबह 7:00 बजे निधन हो गया। यह खबर फैलते ही महराजगंज बार एसोसिएशन महराजगंज एवं तहसील बार एसोसिएशन महाराजगंज के अधिवक्ताओं में शोक की लहर व्याप्त हो गई।
अधिवक्ताओं ने तहसील में एक शोक सभा का आयोजन कर दो मिनट का मौन रखकर शोक श्रद्धांजलि अर्पित की और न्यायिक कार्य से विरत रहने का निर्णय लिया।
इस मौके पर अध्यक्ष विद्यासागर अवस्थी, शिवसागर अवस्थी, सुरेंद्र कुमार श्रीवास्तव, नागेंद्र सिंह, शिव कुमार शुक्ला, ज्योति प्रकाश अवस्थी, सर्वेश कुमार अवस्थी, प्रदीप श्रीवास्तव, धीरेंद्र सिंह, मोनू अवस्थी, सत्य प्रकाश मिश्रा, वरिष्ठ अधिवक्ता भूपेश मिश्रा आदि मौजूद रहे।
इसके अलावा युवा अधिवक्ता की मांता के निधन की खबर क्षेत्र में फैलते ही भाजपा नेता राजा राकेश प्रताप सिंह, भाजपा नेता व चेयरमैन प्रतिनिधि प्रभात साहू, पूर्व विधायक राजाराम त्यागी, सपा नेता सुधीर साहू, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव सुशील पासी, विचित्र चौधरी, बाला प्रसाद मौर्य, भल्लू ठेकेदार आदि ने गहरा शोक जताया है।