
रजनीकांत अवस्थी
महराजगंज/रायबरेली: पंजाब नेशनल बैंक की ओर से महराजगंज के पूरे सुखई में स्थित स्वदेश सरस्वती इंटर कॉलेज में छात्र-छात्राओं को स्वच्छ एवं ठंडा जल पीने के लिए वाटर कूलर प्रदान किया गया। इस अवसर पर रायबरेली जिले के मंडल प्रमुख रक्ति मावा दान ने वाटर कूलर का फीता काटकर शुभारंभ किया। इस मौके पर विद्यालय के प्रबंधक समर बहादुर सिंह ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
आपको बता दें कि, विगत 21 जुलाई को विद्यालय में हुए कार्यक्रम में पंजाब नेशनल बैंक के उच्चाधिकारी वृक्षारोपण के कार्यक्रम में पहुंचे थे। तभी बैंक के रायबरेली मंडल प्रमुख रक्ति मावा दान ने छात्र छात्राओं को स्वच्छ एवं ठंडा जल पीने के लिए वाटर कूलर देने की घोषणा की थी। इसी क्रम में उन्होंने आज वाटर कूलर स्कूल परिसर में लगवा कर अपना वायदा पूरा किया।
इस पर विद्यालय परिवार में हर्ष की लहर व्याप्त हो गई। प्रबंधक समर बहादुर सिंह और प्रधानाचार्य वीरेंद्र वर्मा आदि ने पंजाब नेशनल बैंक के अधिकारियों की मुक्त कंठ से प्रशंसा की।
इस मौके पर बैंक के प्रमुख प्रबंधक श्री निगम, आल इण्डिया पंजाब नेशनल बैंक आफिसर्स एसोशिएशन रायबरेली इकाई के सचिव डॉ मधुरेश सिंह, स्थानीय बैंक शाखा के प्रबंधक एवं सामाजिक कार्यकर्ता श्रीकांत त्रिपाठी के साथ-साथ समस्त विद्यालय परिवार मौजूद रहा।