
रजनीकांत अवस्थी
महराजगंज/रायबरेली: कोतवाली क्षेत्र के ज्योना गांव में महिला को जहरीले सर्प ने डस लिया। इलाज के लिए उसे सीएचसी लाया गया, जहां हालत नाजुक देखते हुए डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर किया। बताते हैं कि, उपचार के दौरान जिला अस्पताल में उसकी मृत्यु हो गई।
आपको बता दें कि, मिली जानकारी के मुताबिक राम किशुन की पत्नी चंद्रावती (60) खेतों में काम कर रही थी, तभी जहरीले सर्प ने उसे डस लिया। महिला ने यह बात घर वालों को बताई तो घरवाले उसे लेकर सीएचसी महराजगंज पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उपचार करके उसकी स्थिति को गंभीर देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। किंतु जिला अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इस घटना से पूरे परिवार और गांव में कोहराम मच गया।